प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने आज दिल्ली के मीडिया सेंटर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अपने ढंग से संप्रग-2 सरकार की असफलताओं को स्वीकारा, कि सरकार में विकास दर घट गयी, आर्थिक असमानता बढ़ गयी और रोजगार के अवसरों में कमी आई। फिर उन भी असफलताओं को ढकने व अर्थव्यवस्था सुधरने की झूठी आशा में अपनी सरकार की पीठ थपथपाई। अधिक जानकारी हेतु यहाँ बटन दबाएँ
मीडिया सेंटर में प्रधानमंत्री का सम्मेलन
यह राष्ट्र जो कभी विश्वगुरु था, आज भी इसमें वह गुण, योग्यताव क्षमता विद्यमान है | आओ मिलकर इसे बनायें; - तिलक
देश की श्रेष्ठ प्रतिभा, प्रबंधन पर राजनिति के ग्रहण की
परिणति दर्शाने का प्रयास | -तिलक संपादक
