जीत पर देशभर में हुई आतिशबाजी
मोहाली/नई दिल्ली/भोपाल/जयपुर। भारत की पाकिस्तान के विरुद्ध विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में भव्य जीत पर देशभर के क्रिकेटप्रेमी मस्ती से झूम उठे। जीत का शंखनाद होते ही पूरे देश में आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठा। भारत ने पाकिस्तान के विरुद्ध 29 रन की जीत में जैसे ही अंतिम विकेट चटकाया मोहाली और दिल्ली सहित देश के सभी भागों में उत्सव सा शुरू हो गया। लोगों ने एकदूसरे को बधाईयां दे डाली और आतिशबाजी की गूंज से आकाश गुंजायमान हो उठा।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी मोहाली के पीसीए स्टेडियम में साथ-साथ बैठे यह मैच देख रहे थे। जैसे ही भारत की जीत सुनिश्चित हुई मनमोहन धीरे-धीरे तालियां बजाने लगे जबकि गिलानी निराश हो गए। उनके समक्ष भारत के सपूतों ने जो धुलाई की देशवासी प्रसन्नता से झूम उठे।
क्रिकेट के मैदान में ऎसी शानदार जीत और वह भी विश्वकप में बार-बार नहीं मिलती। मैच रोमांचक हो चला था किन्तु जैसे ही पाकिस्तान के कप्तान शाहिद आफरीदी आउट हुए भारत के विभिन्न भागों में जश्न का दौर शुरू हो गया।राजधानी दिल्ली, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, राजस्थान की राजधानी जयपुर और देश के अन्य भागों में युवा वर्ग भारत के मैच जीतने के साथ ही सड़कों पर बाहर निकल आया और जीत का उत्सव मनाया।
वैसे तो यह खेल मैं पसंद नहीं करता, किन्तु भारत की पाकिस्तान से भिडंत और ऐसी विजय की बात हो तो बल्ले बल्ले, बहुत बहुत बधाई!
बस एक कष्ट है, सुना है भारत में बन रहे विजय के इस जनून की परिणति को देखते हुए, इसका लाभ उठाने हेतु दाऊद ने सट्टा लगा कर लक्ष्मी विजय की योजना बनाई है, जिससे आतंकियों को साधन मिल सकें!इस घातक स्थिति पर, तभी किसी ने कहा है "इंडिया जीतेगा भारत हारेगा" -तिलक संपादक युग दर्पण 09911111611
मोहाली/नई दिल्ली/भोपाल/जयपुर। भारत की पाकिस्तान के विरुद्ध विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में भव्य जीत पर देशभर के क्रिकेटप्रेमी मस्ती से झूम उठे। जीत का शंखनाद होते ही पूरे देश में आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठा। भारत ने पाकिस्तान के विरुद्ध 29 रन की जीत में जैसे ही अंतिम विकेट चटकाया मोहाली और दिल्ली सहित देश के सभी भागों में उत्सव सा शुरू हो गया। लोगों ने एकदूसरे को बधाईयां दे डाली और आतिशबाजी की गूंज से आकाश गुंजायमान हो उठा।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी मोहाली के पीसीए स्टेडियम में साथ-साथ बैठे यह मैच देख रहे थे। जैसे ही भारत की जीत सुनिश्चित हुई मनमोहन धीरे-धीरे तालियां बजाने लगे जबकि गिलानी निराश हो गए। उनके समक्ष भारत के सपूतों ने जो धुलाई की देशवासी प्रसन्नता से झूम उठे।
क्रिकेट के मैदान में ऎसी शानदार जीत और वह भी विश्वकप में बार-बार नहीं मिलती। मैच रोमांचक हो चला था किन्तु जैसे ही पाकिस्तान के कप्तान शाहिद आफरीदी आउट हुए भारत के विभिन्न भागों में जश्न का दौर शुरू हो गया।राजधानी दिल्ली, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, राजस्थान की राजधानी जयपुर और देश के अन्य भागों में युवा वर्ग भारत के मैच जीतने के साथ ही सड़कों पर बाहर निकल आया और जीत का उत्सव मनाया।
वैसे तो यह खेल मैं पसंद नहीं करता, किन्तु भारत की पाकिस्तान से भिडंत और ऐसी विजय की बात हो तो बल्ले बल्ले, बहुत बहुत बधाई!
बस एक कष्ट है, सुना है भारत में बन रहे विजय के इस जनून की परिणति को देखते हुए, इसका लाभ उठाने हेतु दाऊद ने सट्टा लगा कर लक्ष्मी विजय की योजना बनाई है, जिससे आतंकियों को साधन मिल सकें!
No comments:
Post a Comment
कृप्या प्रतिक्रिया दें, आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्व पूर्ण है | इस से संशोधन और उत्साह पाकर हम आपको श्रेष्ठतम सामग्री दे सकेंगे | धन्यवाद -तिलक संपादक